मध्यप्रदेश(Madhya Pradesh) के जल संसाधन विभाग(Water Resource Department) में सरकारी नौकरी(Government Job) लगवाने का झांसा देकर 50 से ज्यादा बेरोज़गार युवकों को ठगे जाने का मामला सामने आया है। यह बदमाश खुद को मंत्री तुलसीराम सिलावट(Tulsi Silawat) का प्रतिनिधि बताता था और उन्हीं के विभाग में नौकरी दिलवाने का झांसा देता था।
आरोपी ने इंदौर और उसके पास के बेरोजगार युवकों को सरकारी नौकरी दिलाने का वादा किया और उनसे रुपए भी वसूले। आरोपी ने किसी से एक लाख तो किसी से 50 हजार रुपए वसूले । लोगों ने सरकारी नौकरी के लालच में आकर उस बदमाश को पैसे दे दिए। बदमाश ने फर्जी नियुक्ति पत्र भी दिया था। जब फरियादी युवक वह नियुक्ति पत्र लेकर विभाग में नौकरी ज्वाइन करने पहुंचा तब उसके पैरों तले जमीन खिसक गई।
विभाग में जाकर पता चला कि वह लेटर फर्जी है। उस बदमाश ने बेरोजगार युवक को जल संसाधन विभाग का फर्जी नियुक्ति के पत्र छाप कर दे दिया था। युवक ने इस मामले की शिकायत इंदौर के भवरकुआं थाने में दर्ज करवाई। इसके बाद पुलिस ने योजना बनाकर आऱोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। अन्य युवक से नौकरी लगवाने में मदद मांगने के लिए आरोपी को फोन लगवाया। जब आरोपी बेरोजगार युवक से मिलने आया तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।