Thursday, June 8, 2023

सरकार बनी तो भोपाल में बनाएंगे बाबा अंबेडकर का सबसे बड़ा स्मारक: कमलनाथ सिंह

आज डाॅ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने बाबा भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली पर पहुंचकर माल्यार्पण किया। बाबा अंबेडकर के स्मारक बनाने को लेकर कमलनाथ ने कहा कि हमारी सरकार आएगी तो हम भोपाल में बाबा साहेब का सबसे बड़ा स्मारक बनाएंगे। आज इतिहास का दिन है।

पूर्व सीएम कमलनाथ ने बाबा साहब के द्वारा किए गए कार्यों को लेकर कहा कि बाबा अंबेडकर ने हमारे देश के लिए बहुत कुछ किया है। लेकिन दुख की बात है कि शिवराज ने आज कई घोषणाएं कीं वो भी बाबा साहब की मूर्ति के नीचे खड़े होकर जो कि सफेद झूठ हैं, वे हमेशा झूठ बोलते हैं। शिवराज सिंह सिर्फ घोषणा करते हैं लेकिन अमल नहीं करते। मैं पुनः बोल रहा हूं हमारी सरकार आएगी तो हम भोपाल में सबसे बड़ा बाबा का स्मारक बनाएंगे।

आइए जानते हैं बाबा साहब के प्रेरणादायी विचारों के बारे में जिन्होंने बाबा साहब को देश-दुनिया में पहचान दिलाई। बाबा साहब को भारतीय संविधान के निर्माता के तौर पर जाना जाता है। उनकी भूमिका संविधान के निर्माण में तो अतुल्य थी ही, साथ ही दलित समाज के उत्थान में भी उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

डॉ. भीमराव अंबेडकर का का जन्म 14 अप्रैल 1891 में मध्यप्रदेश के महू में हुआ था। उस दौर में बाबा साहब को आर्थिक और सामाजिक भेदभाव का सामना करना पड़ा था। बाबा साहेब ने बचपन में स्कूल में भी हमेशा भेदभाव का सामना किया। बाबा साहब ने अपने जीवन में कई संघर्ष किए। उनके विचार हमेशा से सभी के लिए प्रेरणादायी रहे महिलाओं को पुरुषों के बराबर मानना, अल्पसंख्यकों और गरीबों को अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाने के लिए वे हमेशा प्रेरित करते रहे। 

ताजा समाचार

Related Articles

चेन्नई में होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे से जुड़े 6 रोचक आंकड़े लाड़ली बहना योजना का ऐसे उठाएं लाभ, हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये