मध्य प्रदेश के विधायक अजय विश्नोई ने मुख्यमंत्री से सहयोग लेकर हिमाचल प्रदेश की दवा निर्माता कंपनी से इंजेक्शन की उपलब्धता सुनिश्चित की है। उन्हें जानकारी मिली थी कि हिमाचल प्रदेश की एक दवा निर्माता कंपनी है जिसके पास रेमडेसिविर इंजेक्शन बनाने का लाइसेंस भी है और कच्चा माल भी है। वो कंपनी 24 घंटे में एक लाख रेमडेसिविर इंजेक्शन बना कर दे सकती है। लेकिन आपातकालीन परिस्थितियों में मध्य प्रदेश सरकार के आग्रह पर हिमाचल प्रदेश की सरकार उसे इंजेक्शन मध्य प्रदेश की सरकार को बेचने की मंजूरी दे सकती है।

उनके कार्यालय में मुख्य सचिव मनीष रस्तोगी एवं नरहरि ने एक घंटे में पत्र जारी कर दिया कि मध्यप्रदेश सरकार को यह इंजेक्शन चाहिए है। इसलिये हिमाचल प्रदेश सरकार इस कंपनी को विशेष अनुमति दे । अजय विश्नोई के अनुसार सोमवार को हिमाचल प्रदेश सरकार अनुमति दे देगी।

अजय विश्नोई ने प्लांट के संचालन को लेकर मुख्यमंत्री के प्रयासों का आभार जताया है उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के सहयोग से ही प्लांट कम समय से चालू हो पाया है जिससे महाकोशल क्षेत्र की जनता को आक्सीजन की जरूरत को पूरा करने में मदद मिलेगी।