बंगाल (bengal) में चुनाव(election) अपने चरम पर पहुच चुका है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर हमले का मामला सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) पहुंच गया है। CJI एसए बोबडे (SA Bobde) की अगुवाई वाली तीन जजों की बेंच आज (शुक्रवार) सुनवाई करेगी। इसी बीच में मध्य प्रदेश की पूर्व कैबिनेट मंत्री अर्चना चिटनिस एवं भाजपा प्रत्याशी रुद्रनील घोष पर बंगाल की भवानीपुर विधानसभा में हमला होने की खबर सामने आ रही है।
बंगाल में आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आज रोड शो है। और इसी संबन्ध में अर्चना चिटनिस तैयारियों का जायजा ले रही थी। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि टीएमसी के गुंडों ने आकर उनपर हमका बोल दिया और पथराव किया।
बताया जा रहा है कि 2 दर्जन से अधिक भाजपा कार्यकर्ता घायल हुए है । यह तक बताया जा रहा है कि काफिले में शामिल सभी गाड़ियां में तोड़फोड़ भी की गई है। केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के साथ साथ बीजेपी के सभी वरिष्ठ नेताओं ने घटना की जानकारी मिलते से ही थाने पर पहुंचे के घेराव कर दिया है।