मध्य प्रदेश के उज्जैन में बदले मौसम के कारण जिले में तेज आंधी के साथ करीब आधा घंटे तक भारी बारिश हुई. आंधी की वजह से महाकाल लोक में स्थापित सप्त ऋषियों की 3 मूर्तियां गिरकर टूट गईं और वहां मौजूद श्रद्धालु बाल-बाल बच गए. हालांकि, इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई. घटना की जानकारी मिलने पर कलेक्टर मौके पर पहुंचे और मूर्तियों को दोबारा स्थापित करने के निर्देश दिए. वहीं, इस मामले में विपक्ष बीजेपी पर हमलावर है.
जानकारी के मुताबिक, महाकाल लोक में सप्त ऋषियों की 3 मूर्तियां गिरकर खंडित हुई हैं. इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अधिकारियों ने बताया कि महाकाल लोक में 155 प्रतिमाएं हैं, जिनके से 3 खंडित हुई हैं. ये सभी डिफेक्ट लायबिलिटी पीरियड के तहत कांट्रेक्टर द्वारा फिर से स्थापित की जाएंगी.
अधिकारियों ने ये भी बताया कि उज्जैन और आसपास के इलाकों में तूफान से प्राकृतिक आपदा जैसी स्तिथी उत्पन्न हुई. इसमें 2 लोगों की (1 उज्जैन और 1 नागदा में) मौत हो गई और 3 लोग घायल हुए हैं. करीब 50 पेड़ और बहुत से बिजली के खंभे उखड़ गए हैं.