अपने विवादित बयानों के कारण हमेशा देश और प्रदेश की सुर्खियों में बने रहने वाले कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है
अबकी बार सज्जन सिंह वर्मा ने महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करते हुए कहा है कि डॉक्टरों के अनुसार जब महिला 15 साल में प्रजनन लायक हो जाती है तो शिवराज सिंह शादी की उम्र को 21 साल क्यों बढ़ाना चाहते हैं?
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीते दिनों अधिकारियों से चर्चा करते हुए यह बात कही थी कि जब लड़कों की शादी की उम्र 21 साल है तो लड़कियों की शादी की उम्र भी 18 से बढ़ाकर 21 पर करने को लेकर हमें विचार और चर्चा करनी चाहिए आज उचित पर पलटवार करते हुए पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने यह अभद्र टिप्पणी की है।