Monday, June 5, 2023

मोदी के गढ़ में कांग्रेस ने लगाई सेंध, एबीवीपी को क्लीन स्वीप कर एनएसयूआई ने गाड़े झंडे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(narendra modi) के लोकसभा संसदीय क्षेत्र वाराणसी के काशी विद्यापीठ के बाद संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में भी कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई ने जीत का परचम लहरा दिया है।

कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई(NSUI) ने आज हुए छात्र संघ के छात्र संघ चुनाव में आरएसएस(RSS) की छात्र इकाई एबीवीपी को बुरी तरह पटखनी देते हुए 7 संकायों समेत अध्यक्ष,उपाध्यक्ष,महासचिव और सचिव के पदों पर कब्जा जमा लिया है।

एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन एनएसयूआई के छात्र पदाधिकारियों की बड़ी जीत पर अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट से लिखा “खोखले #AkhilBharatiyaViolenceParishad को छात्र शक्ति का मुहंतोड़ जवाब

प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में काशी विद्यापीठ के बाद संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में NSUI ने सभी पदों व समस्त 7 संकायों पर दर्ज की शानदार जीत। लगातार दूसरी बार वाराणसी फतेह

#NSUISweepsVaranasiAgain”

आपको बता दें कि पिछले वर्ष हुए चुनाव में भी एनएसयूआई ने एबीवीपी को बुरी तरह पटक नहीं देते हुए छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर अपना कब्जा जमाया था लेकिन इस बार के चुनाव तो एबीवीपी के लिए बड़ी बुरी खबर लेकर आए हैं क्योंकि इस बार एबीवीपी को एनएसयूआई ने क्लीन स्वीप कर दिया है।

गौरतलब है कि बीते दिन जब एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष अविनाश यादव अपने काफिले के साथ चुनाव प्रचार के लिए संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय गए थे तो उनकी कार पर हमला भी हुआ था जिसमें उनकी कार के शीशे टूट गए थे जिस पर उन्होंने इसे एबीवीपी की कायराना हरकत बताते हुए कहा था कि हम संपूर्णानंद विश्वविद्यालय के सभी पदों पर जीत रहे हैं जिससे बौखला कर एबीवीपी गुंडई पर उतर आई है।

ताजा समाचार

Related Articles

चेन्नई में होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे से जुड़े 6 रोचक आंकड़े लाड़ली बहना योजना का ऐसे उठाएं लाभ, हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये