Sunday, May 28, 2023

अपने नेताओं की हत्या के खिलाफ सड़क पर उतरी बीजेपी ने जमकर किया विरोध प्रदर्शन

मध्य प्रदेश में हाल के कुछ दिनों में एक के बाद एक भाजपा नेताओं की हत्या पर सियासत तेज गई है। आक्रोशित बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सोमवार को राजधानी भोपाल समेत पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला जलाया और ’कमलनाथ मुर्दाबाद’ और ’कमलनाथ इस्तीफा दो’ के नारे भा लगाए। कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार पर मामले को गंभीरता से न लेने का आरोप लगाया। इस दौरान मुख्यमंत्री कमलनाथ के पुतले फूंकने के साथ ही उनकी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।

शिवराज ने दी थी चेतावनी

रविवार को बड़वानी में बीजेपी नेता मनोज ठाकरे की हत्या के बाद भाजपा ने कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा था। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दो टूक कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। उन्होंने कमलनाथ सरकार को चेतावनी भी दी थी कि अगर जल्द अपराधी नहीं पकड़े गए तो बीजेपी सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी।

कमलनाथ का पलटवार

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान और भाजपा पर पलटवार किया था। कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा, बेहद शर्मनाक है कि जिन्होंने अपने 15वर्ष के कार्यकाल में प्रदेश को अपराध प्रदेश बनाये रखा,जो अपनी सरकार में अपराध रोकने में पूरी तरह से नाकाम रहे,जिनके कार्यकाल में अपराधों में,प्रदेश देश में शीर्ष पर रहा,वो हमारी 1 माह की सरकार को अपराध को लेकर कोस रहे है,राजनीति कर रहे हैं। कमलनाथ ने एक औऱ ट्वीट पर कहा, प्रदेश के हर नागरिक को सुरक्षा देने के लिये हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। वो हमारा कर्तव्य है। चाहे भाजपा के आपसी अंतर्कलह के विवाद हो या अन्य कारण से सामने आये विवाद हो, हमारी सरकार अपने कर्तव्यों का पूरा पालन करेगी। बता दें कि सीएम कमलनाथ इन दिनों दावोस दौरे पर हैं। सीएम बनने के बाद कमलनाथ की यह पहली विदेश यात्रा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

ताजा समाचार

Related Articles

चेन्नई में होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे से जुड़े 6 रोचक आंकड़े लाड़ली बहना योजना का ऐसे उठाएं लाभ, हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये