Monday, June 5, 2023

कार्यकर्ताओं को साधने में लगी बीजेपी, सौंपी जा रहीं कई बड़ी ज़िम्मेदारियां

भोपाल। मध्य प्रदेश में आगामी चुनाव को लेकर भाजपा अपने कार्यकर्ताओं पर नकेल कसना शुरू कर चुकी है। सरकारी निगम-मंडल, प्राधिकरण, आयोग सहित अलग-अलग सरकारी संस्थाओं में राजनीतिक नियुक्तियों के बाद अब संगठन में भी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को विभिन्न जिम्मेदारी देने का काम तीव्र गति से शुरू हो गया है।

जानकारी के अनुसार 17 अप्रैल को भाजपा ने राष्ट्रीय महासंपर्क अभियान के जिला संयोजक घोषित किए। इनमें कई पूर्व विधायकों को भी इस विभाग की कमान सौंपी गई है। भाजपा में 14 बड़े नेताओं को पूर्व विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों से बातचीत करने की बागडोर सौंपी है। ऐसा करना इसलिए भी ज़रूरी था क्योंकि भाजपा में कई बार कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का मामला सामने आया था, हालांकि अब पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को साधने में लगी है।

बता दें कि नाराज़ चल रहें कार्यकर्ताओं और पूर्व विधायकों को साधने के लिए भाजपा ने जिला स्तर पर कई बड़े बदलाव किए हैं ताकि चुनाव से पहले बगावत के सुर न सामने आ जाएं। चुनावी दृष्टि को देखते हुए यह बदलाव से संगठन अपने आप को बूथ स्तर पर मज़बूत बनाने में जुट रहा है। संगठन का मानना है कि उन लोगों को पद दिया गया है जो चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करवा सकें और ईमानदारी से अपने काम को कर सकें।

वहीं बड़े नेताओं को इसलिए भी कमान सौपीं गई है जिसके चलते वे उन पूर्व विधायकों को साथ लेकर चल सकें ताकि चुनाव से पहले संगठन कमज़ोर न साबित हो। भाजपा अब तक धार, बालाघाट, जबलपुर, रायसेन, अनूपपुर, राजगढ़, ग्वालियर, कटनी, भिंड, गुना, अशोकनगर, झाबुआ, आलीराजपुर, सिंगरौली, शाजापुर, सीधी, डिंडोरी और आगर के जिलाध्यक्ष बदले जा चुके हैं। इससे पहले राजधानी भोपाल, जबलपुर, शहडोल, उज्जैन और चंबल संभाग के प्रभारी भी बदले गए थे।

ताजा समाचार

Related Articles

चेन्नई में होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे से जुड़े 6 रोचक आंकड़े लाड़ली बहना योजना का ऐसे उठाएं लाभ, हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये