Bhopal News: भोपाल के टीला जमालपुरा इलाके में एक युवक के साथ जानवरों जैसी बदसलूकी के मामले में आरोपी युवकों के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कार्यवाही करते हुए सभी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही प्रशासन ने आरोपियों के घरों के अवैध कब्जे वाले हिस्सों को हटाने की कार्रवाई की है।
बता दें कि आरोपी युवकों ने पीड़ित के गले में पट्टा बांधकर उसे भौंकने पर मजबूर कर दिया था। साथ ही आरोपी पीड़ित पर धर्मांतरण करने का दबाव भी डाल रहे थे। इस पूरे मामले पर प्रदेश कांग्रेस नेताओं की चुप्पी पर गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और अन्य नेताओं पर सवाल खड़े किए हैं।
कांग्रेस की चुप्पी पर गृहमंत्री ने उठाए सवाल: राजधानी भोपाल में अपने आवास से मीडिया को संबोधित करते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा, ‘एक इंसान के गले में पट्टा बांधकर कर अमानवीय व्यवहार करने वालों की निंदा करने के लिए कांग्रेस के दिल्ली से भोपाल तक और गांव की चौपाल तक कांग्रेस नेताओं ने एक शब्द नहीं बोला। चचाजान दिग्विजय सिंह उत्तराखंड और विदेश अन्य घटनाओं पर ट्वीट करते रहते हैं लेकिन भोपाल की घटना पर उनका एक शब्द नहीं आया है।’
गृहमंत्री ने आगे कहा, ” कमलनाथ खुद ही कहते थे हिंदू हूं, बेवकूफ नहीं। वो हिंदू का ही बेटा था जिसे गले में पट्टा बांधकर भौंकने पर मजबूर किया गया। धर्म परिवर्तन की जब बात सामने आई तो एक शब्द नही निकला। किसी ने भी निंदा भी नहीं की। बुलडोजर चलने पर आपत्ति कर रहे हैं, सरकार विधि सम्मत काम कर रही है। आप बटवारें की राजनीति कर रहे हैं। मध्य प्रदेश की जनता को यह अच्छे तरह से समझ आ रहा है, अब कांग्रेस की मानसिकता स्पष्ट हो रही है।”