Monday, June 5, 2023

गुजरात में शिक्षा व्यवस्था की खुली पोल, 157 स्कूलों में सारे बच्चे हुए फेल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में 10वीं के नतीजे घोषित होने के साथ ही कुछ हैरान करने वाले आंकड़े सामने आए हैं। गुजरात माध्यमिक एवं उत्तर माध्यमिक गुजरात बोर्ड ने 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी किया है। जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार इस साल कुल छात्रों में से 64.62% बच्चे पास हुए हैं। वही सबसे अच्छा रिजल्ट सूरज जिले के नाम रहा जहां 76% बच्चे पास हुए। साथी दाहोद जिले का प्रदर्शन सबसे नीम रहा जहां 40.75% बच्चे पास हुए।

ग्रेड वाइज रिजल्ट
गुजरात बोर्ड एसएससी 10वी परीक्षा परिणाम के अनुसार, 6111 छात्र ने A1 ग्रेड के साथ बोर्ड परीक्षा पास की है. वहीं A2 ग्रेड में 44480, B1 में 86611, B2: 127652, C1: 139248, C2: 67373, D: 3412 और E1: 6 छात्र पास हुए हैं. दूसरी ओर 96 हजार छात्र गुजराती विषय और 1.96 लाख छात्र बेजिक गणित में फेल हुए हैं. 

157 स्कूलों में सभी छात्र फेल
राज्य की 272 स्कूल का नतीजा 100 प्रतिशत रहा है. गुजरात की 1084 स्कूल का नतीजा 30 प्रतिशत से भी कम आया है. 157 ऐसे स्कूल हैं जहां बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों में से कोई भी पास नहीं हुआ है. दूसरी बार बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले 165690 छात्रों में से 27446 छात ही पास हो पाए हैं.

ताजा समाचार

Related Articles

चेन्नई में होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे से जुड़े 6 रोचक आंकड़े लाड़ली बहना योजना का ऐसे उठाएं लाभ, हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये