Newbuzzindia: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव जैसे जैसे पास आ रहा है उत्तरप्रदेश का माहौल चुनावी रंग में रंगता जा रहा है । पक्ष और विपक्ष दोनों तरफ से आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला चालू हो गया है । ऐसे में भाजपा और बसपा की ओर से समाजवादी पार्टी पर एक के बाद एक हमले बोले जा रहे है ।
हाल ही में भाजपा नेता साध्वी प्राची ने समाजवादी पार्टी पे हमला बोलते हुए विवादित बयान दे दिया । साध्वी प्राची ने कहा की उत्तरप्रदेश को इस्लामिक स्टेट बनाने की साजिश की जा रही है । साध्वी ने कहा की इस सझिश में मुलायम सिंह और सत्ता से बाहर सोनिया गांधी भी शामिल है ।
साध्वी प्राची ने कहा कि बागपत, कैराना, देवबंद, सम्भल, रामपुर आगरा के हिन्दू पलायन कर रहे हैं। उन्होने कहा कि हम इस्लामिक स्टेट बनाने के उनके मकसद को पूरा नहीं होने देंगे।
गौरतलब है की उत्तरप्रदेश में भाजपा के सबसे ज्यादा 71 संसद है । भाजपा ने बिहार चुनाव के वक्त भी बिहार में जंगलराज का मुद्दा उठाया था । जिसके बाद भाजपा को बिहार में हार का सामना करना पड़ा था । ऐसे में देखना होगा साध्वी प्राची द्वारा 71 भाजपाई सांसदों वाले उत्तरप्रदेश को इस्लामिक स्टेट बताना भाजपा के लिए फायदे का सौदा साबित होता है या नुक्सान झुलना पड़ता है ।
NewBuzzIndia से फेसबुक पर जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें..
**Like us on facebook**
[wpdevart_like_box profile_id=”858179374289334″ connections=”show” width=”300″ height=”150″ header=”small” cover_photo=”show” locale=”en_US”]