हमें चायवाले की इज्जत करनी है पर जो उल्लू बनाए उसकी इज्जत नही करनी : राहुल गांधी

भारत एक ऐसा देश देश है जहां चाय वाला भी प्रधानमंत्री बन सकता है। देखो हमारे प्रधानमंत्री मोदी को, कैसे एक चाय वाला महनत करके प्रधानमंत्री बन गया। यह गर्व की बात है।हमारा लोकतंत्र देश के हर नागरिक को समान अवसर देता है। एक चाय वाले को भी, एक टैक्सी चलाने वाले को भी और उसको भी जो खेत में हल चलता है और उसे हम किसान कहते है।

प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे देश को बताया कि वह बचपन में चाय बेचा करते थे। भाजपा ने प्रधानमंत्री के इस बयान को जनता के बीच खूब बेचा। देश में ही नही विदेश में भी प्रधानमंत्री मोदी की चाय के किस्से मशहूर होने लगे। विपक्ष के पास प्रधानमंत्री मोदी की इस बात का कोई जवाब नही था।

फॉर्म में आए राहुल गांधी ने दिया चाय वाले को जवाब
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों फॉर्म में चल रहे है। राहुल गांधी आज कल जोरदार सवाल भी करते है और असरदार जवाब भी देते है। राहुल गांधी ने अब प्रधानमंत्री मोदी के चाय बेचने वाले बयान का जवाब दिया है और जवाब भी ऐसा दिया है कि जिसने भी सुना बस सुनता ही रह गया।

राहुल गांधी ने कहा कि –

‘पूरा हिंदुस्तान कोई-ना-कोई काम करता है, कोई चाय बनाता है, कोई टैक्सी चलाता है, कोई खेती करता है…हमें सभी की इज़्ज़त करना है, चाय वाले की इज़्ज़त करनी है, किसान की इज़्ज़त करनी है, मज़दूर की इज़्ज़त करनी है…मगर जो उल्लू बनाता है, उसकी इज़्ज़त नही करनी है ‘- राहुल गांधी

spot_img

ताजा समाचार

Related Articles