भाजपा की उम्मीदों को नितीश कुमार का झटका , दिया बड़ा बयान

Newbuzzindia : नितीश कुमार द्वारा नोटबंदी का समर्थन करने के बाद से ही भाजपा  नितीश कुमार के घरवापसी की उम्मीद लगा बैठी थी । भाजपा द्वारा ऐसे कयास लगाए जा रहे थे की नितीश कुमार घर वापसी करते हुए भाजपा की nda में शामिल हो जाएंगे ।

ऐसे में नीतीश कुमार के एक बयान ने भाजपा की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है । नितीश कुमार ने कहा है कि ” भारतीय जनता पार्टी उनका पोलिटिकल मर्डर करना चाहती है ” ।

गौरतलब है कि कल सीएम नीतिश कुमार ने विधानमंडल दल के बैठक के दौरान अपनी पीड़ा जाहिर करते हुए कहा था कि बीजेपी उनका पोलिटिकल मर्डर करना चाहती है इस बयां को लेकर बीजेपी और जदयू में बयानबाजी का दौर तेजी से बढ़ गया है । जदयू के महासचिव श्याम रजक ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं कह रहे है कि बीजेपी सीएम का चरित्र हनन करने की कोशिश कर रही है ।

इस बीच इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी नेता नंदकिशोर प्रसाद यादव ने कहा कि नीतिश कुमार ने नोटबंदी के मुद्दे पर पर पीएम मोदी को खुद से समर्थन किया है इसके लिए किसी ने उनपर दबाब नहीं डाला है । अगर वो बीजेपी पर राजनीतक हत्या का आरोप लगा रहे हैं तो वो गलत बात कह रहे हैं यह काम तो राजद, कांग्रेस, लालू यादव और सोनिया गांधी के तरफ से हो रहा है यह आरोप सरासर गलत है ।

उन्होंने नोटबंदी पर समर्थन किया तो हमने आभार व्यक्त किया था. हमारे रास्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने खुले मंच से नीतिश कुमार को शुक्रिया अदा किये हैं. इस बीच राजद के नेताओं ने भी अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है और कहा है की हमारे रहते उनकी राजनितिक हत्या की हर कोशिश नाकाम कर दी जाएगी.

spot_img

ताजा समाचार

Related Articles