गुजरात चुनाव में कांग्रेस का मास्टर स्ट्रोक, नतीजे घोषित होने से पहले होगी ईवीएम की जांच !

2014 के बाद भाजपा एक के बाद एक कई चुनाव जीतते आ रही है। वहीं विपक्ष इसके लिए ईवीएम को दोषी ठहरा रहा है। ईवीएम से फर्जीवाड़ा हुआ है या नही यह बताना अभी मुश्किल है लेकिन गुजरात मरीन कांग्रेस पार्टी ने ईवीएम फर्जीवाड़े से बचने के लिए एक मास्टर स्ट्रोक खेला है। 

गुजरात कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में लगाई याचिका

आपको बता दें कि गुजरात चुनाव के नतीजे 18 दिसंबर को घोषित होने है। कांग्रेस पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगते हुए मांग की है कि नतीजा घोषित करने से पहले चुनाव आयोग हर विधानसभा सीट पर कम से 25% VVPAT मशीनों की पुनः जांच की जाए। 

गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष भारत सोलंकी ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए कहा कि अगर ऐसा होता है तो जनता के बीच चुनाव आयोग और चुनावी प्रक्रिया पर भरोसा बढेगा। 


गुजरात से आई ईवीएम फर्जीवाड़े की खबरें

इससे पहले मतदान के दौरान ईवीएम में फर्जीवाड़े को लेकर कई खबरें सामने आई थी। कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि के ईवीएम मशीनों को ब्लूटूथ के माध्यम से हैक किया जा रहा है। ऐसे में कांग्रेस का यह कदम कांग्रेस के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।

spot_img

ताजा समाचार

Related Articles