कांग्रेसी था आत्महत्या करने वाला पूर्व सैनिक : वी के सिंह

Newbuzzindia: OROP को लेकर गड़बड़ियों के चलते सुसाइड करने वाले पूर्व सैनिक रामकिशन पर सियासत गरमाती जा रही है। पूर्व सेनाध्यक्ष और भाजपा के विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने यहां तक कह दिया कि रामकिशन कांग्रेसी थे और उन्होंने कांग्रेस की तरफ से सरपंच का चुनाव लड़ा था।

वीके सिंह ने कहा कि अगर रामकिशन अपनी समस्याएं लेकर सरकार के पास आते और तब कार्रवाई नहीं की जाती तो हमारी गलती होती। वीके सिंह ने एक फेसबुक पोस्ट में रामकिशन की मानसिक हालत पर भी सवाल खड़े किए थे।
 
बता दें कि भिवानी के रामकिशन को ओरआरओपी का आंदोलनकर्ता माना जाता है, वे लंबे समय से इसके लिए लड़ाई लड़ते रहे थे। लेकिन उन्होंने सल्फास की गोलियां खाकर आत्महत्या करली और इसके पीछे ओआरओपी को लेकर सरकार की उदासीनता को दोषी ठहराया। रामकिशन ने सारी बातें एक सुसाइड नोट में कहीं।

वहीं, उनकी मौत के बाद कांग्रेस और आम आदमी पार्टी खुलकर भाजपा के विरोध में आ गई है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने रामकिशन को शहीद का दर्जा और उनके परिवार को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता देने की बात कही।

spot_img

ताजा समाचार

Related Articles