Newbuzzindia : पाटीदार आंदोलन के प्रमुख और युवा नेता हार्दिक पटेल ने आज नरेंद्र मोदीपर जोरदार हमला किया है । हार्दिक पटेलने आज twitter पर 5 ट्वीट किए ।
ट्वीट करते हुए हार्दिक पटेल ने सीधे नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया । हार्दिक पटेल ने नोटबंदी और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है । आइए आपको बताते है हार्दिक पटेल द्वारा किये गए 5 ट्वीट –
Tweet no 1
मोदी सरकार में १४ साल मंत्री रहे सौरभ पटेल ने किया करोड़ों का भ्रष्टाचार।
भ्रष्टाचार दबाने के लिए ही विजय रूपानी की टीम में नहीं लिया गया.— Hardik Patel (@HardikPatel_) November 26, 2016
Tweet no 2
रोने दे साक़ी मुझे पब्लिक में बेठकर
या वो जगह बता जहाँ विपक्ष नहीं.— Hardik Patel (@HardikPatel_) November 26, 2016
Tweet no 3
मौन मोहन थे, निक्कमें थे, फ़िर भी १० साल में कभी नहीं रोए.
आप तो शेर हो, ५६ इंच का छीना है, घर बार नहीं, बीबी बच्चे भी नहीं, फिर भी रोते हो.— Hardik Patel (@HardikPatel_) November 26, 2016
Tweet no 4
देशभक्ति दिखाई नहीं जाती.
देशभक्ति हर एक हिंदुस्तान में पैदा हुवे भारतीय मैं हैं।
यह दोनो देशभक्ति के नाम पर देश को बेचने निकले हैं। pic.twitter.com/lYIbZgAn3J— Hardik Patel (@HardikPatel_) November 26, 2016
पिछले कई दिनों से facebook और twitter पर लोग यह सवाल कर रहे थे की ” 500 और 1000 के नोटों से लोग पेट्रोल खरीद सकते है तो फिर राशन और सब्जी क्यों नही ? ” । हार्दिक पटेल ने अपने अगले tweet में इसी सवाल का जवाब दिया है ।
Tweet no 5
https://twitter.com/HardikPatel_/status/802504004374822914