Newbuzzindia: गुजरात में दलित पर हुए हमला पर आज लोकसभा में चर्चा चल रही थी । तभी राहुल गांधी की सोते हुए तस्वीर कैमरे में कैद को गई । वैसे तो कैमरा राहुल गांधी पर कुछ ही सेकंड रुक कर आगे बाद गया । लेकिन तब तक मीडिया और भाजपा को मसालेदार मुद्दा मिल चूका था ।
कांग्रेस का कहना है की राहुल गांधी आँख बंद कर चिंतन कर रहे थे । ऐसा हो भी सकता है क्योंकि कैमरा राहुल गांधी पर कुछ ही सेकंड रुका था । गौरतलब है की ऐसा पहली बार नही हुआ है की किसी सांसद ने संसद में नींद ली हो । इससे पहले भी कई नेताओं को संसद में सोते हुए देखा गया है । हमने आपके लिए ऐसे ही कुछ नेताओं की ली लिस्ट तैयार की है ।
नरेंद्र मोदी : संविधान दिवस पर सोते हुए नरेंद्र मोदी
समृति ईरानी:
मनोहर पर्रिकर
सुमित्रा महाजन
सिर्फ यही नही और भी कई नेता संसद में सोते हुए नजर आए है ।
[…] […]