सच बोलने वालों की आवाज दबाकर झूठ और अफवाहे फैला रही है मोदी सरकार : शिवसेना

Newbuzzindia: भारतीय जनता पार्टी  पर तीखा हमला बोलते हुए शिवसेना ने आरोप लगाया कि उसके वरिष्ठ सहयोगी दल की राजनीति ‘झूठ और अफवाहें फैलाने’ की है। वह दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र तक सच बोलने वाले लोगों की आवाज दबाने की कोशिश कर रहा है।  शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ की प्रतियां जलाने की चेतावनी देने वाले एक स्थानीय भाजपा नेता को कड़ा जवाब देते हुए शिवसेना ने सोमवार को कहा कि एेसा करना आरएसएस की विचारधारा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मूल आदर्शों को आग के हवाले करने जैसा होगा।

‘सामना’ में छपे संपादकीय में कहा गया, ‘‘राजनीति मटमैली हो गई है। हर किसी को आलोचना का अधिकार है, लेकिन सच बोलने की कोशिश करने वाले लोगों की आवाजें दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र तक दबाई जा रही हैं। यह सत्ता के दिमाग पर हावी हो जाने का उदाहरण है।’’

शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने पिछले सप्ताह भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता माधव भंडारी के पुतले फूंके थे क्योंकि उन्होंने पार्टी के प्रकाशन ‘मनोगत’ में एक लेख में उद्धव ठाकरे को इस गठबंधन से निकल जाने की चुनौती दी थी।  बाद में भाजपा की मुंबई इकाई के अध्यक्ष आशीष शेलार ने शिवसेना या उसके मुखपत्र का नाम लिए बिना कथित तौर पर कहा था कि उसकी पार्टी को भी अपने नेताओं की छवि बिगाडऩे की कोशिश का विरोध करने का लोकतांत्रिक अधिकार है और भाजपा के कार्यकर्ता भी अखबार को जला सकते हैं।

‘सामना’ ने शेलार का नाम लिए बिना कहा कि जो लोग शिवसेना के सामने चुनौती रख रहे हैं, वे एक तरह से अपने ही कपड़े जला रहे हैं।  संपादकीय में कहा गया, ‘‘कई लोग अफवाहों का बाजार लगाते हैं और वहां सपने बेचते हैं। अफवाहें फैलाना अपराध है लेकिन उनकी (भाजपा की) राजनीति झूठ और अफवाहें फैलाने पर टिकी है। अगर वो सामना को जलाने की बात करते हैं तो उन्हें याद रखना चाहिए कि यह हिंदुत्व के विचार को और आरएसएस की विचारधारा को प्रधानमंत्री मोदी के मूल विचारों के साथ जलाने जैसा है।

संपादकीय में कहा गया कि यदि शिवसेना के खिलाफ एेसे आक्षेप जारी रहते हैं तो पार्टी मोदी द्वारा विकसित की जा रही हर स्मार्ट सिटी में पागलों के कम से कम पांच-दस अस्पताल बनाने की सिफारिश करेगी।

1 COMMENT

  1. FORUM OF WHISTLE – BLOWERS OF INDIA
    President: Dr.R.K.D.Goel,-1414-A, Akashdeep Soc., behind Akaswani, Makarpura Rd.390 009 Ph: 2647677
    NEWS REPORT.
    MSN NEWS DATED 14.11.2009.
    Terror radar: India is second worst terror-hit country
    Mumbai: India is the second most terrorism-hit country – behind only war-ravaged Iraq – facing eight terror attacks in 2008 alone and losing over 3,500 lives in the last few years.
    Quoting a recent United States report, city-based NGO “Bombay First”, said India follows Iraq in the number of lives lost in various terror attacks last year.
    “According to the report, terror attacks in India have increased in the past few years and claimed 3,674 lives, which is second to that of Iraq,” NGO Chairman Narinder Nayar said yesterday at a security summit organised at Hotel Trident, one of the sites hit by the terrorists in last November.
    Nayar said India, battling terrorism for nearly three decades now, has been attacked from outside and within.
    The summit saw global security experts, including those from the US and United Kingdom, discussing various aspects of terrorism and sharing their experiences.
    Source: PTI
    More news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

ताजा समाचार

Related Articles