Newbuzzindia: भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की तारीफ करना कितना महँगा पड़ सकता है ये अजय सिंह गंगवार से बेहतर कौन बता सकता है । अजय सिंह गंगवार बड़वानी मध्यप्रदेश से कलेक्टर थे । कुछ ही दिनों पहले की बात है अजय सिंह ने अपने फेसबुक प्रोफाइल पर भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के समर्थन में एक पोस्ट किया था ।
अजय सिंह शायद ये भूल गए थे की वह भाजपा शाषित मध्यप्रदेश में कार्यरत है जहां मोदी की निंदा करने से बड़ा अपराध नेहरू और गांधी परिवार की तारीफ करना माना जाता है ।
गौरतलब है की आज शाम रात को ndtv के रविश कुमार ने भी इस मुद्दे को उठाते हुए भाजपा और शिवराज सरकार पर बड़ा हमला बोला है । रवीश ने इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हनन करार दिया है ।
“ज़रा ग़लतियां बता दीजिए जो नेहरू को नहीं करनी चाहिए थी. अगर उन्होंने 1947 में आपको हिंदू तालिबानी राष्ट्र बनने से रोका तो यह उनकी ग़लती थी, उन्होंने आईआईटी, इसरो, आईआईएसबी, आईआईएम, भेल, स्टील प्लांट, बांध, थर्मल पावर लाए ये उनकी ग़लती थी
आसाराम और रामदेव जैसे इंटिलेक्चुअल्स की जगह साराभाई और होमी जहांगीर को सम्मान और काम करने का मौक़ा दिया ये उनकी ग़लती थी, उन्होंने देश में गौशाला और मंदिर की जगह यूनिवर्सिटी खोली ये भी उनकी घोर ग़लती थी”.
उपरोक्त बातें फ़ेसबुक पर लिखने के लिए मध्य प्रदेश के बड़वानी के जिला कलेक्टर अजय गंगवार को स्थानांतरित कर दिया गया है ।
ये है दुर्भाग्य आज देश का, ये हाल हुआ है 2 साल में कि अब किसी को बोलने के अधिकार से भी वंचित किया जायेगा और खासकर अगर वो सरकारी अधिकारी है तो ।
NewBuzzIndia से फेसबुक पे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें..
**Like us on facebook**
[wpdevart_like_box profile_id=”858179374289334″ connections=”show” width=”300″ height=”150″ header=”small” cover_photo=”show” locale=”en_US”]