Newbuzzindia: भोपाल में चल रहे माखनलाल विश्विद्यालय के सत्रारंभ समारोह में FTII के विवादित चेयरमैन गजेंद्र चौहान मुख्या अतिथि के तौर पे शामिल हुए । FTII के चेयरमैन बनने के बाद से ही गजेंद्र चौहान विवादों में बने रहे है ।
विवादों ने गजेंद्र चौहान का पीछा भोपाल में भी नही छोड़ा । विश्विद्यालय के कुछ छात्रों ने गजेंद्र चौहान के जाते समय उनका रास्ता रोक लिया और काले झंडे दिखाने के साथ साथ “गजेंद्र चौहान मुर्दाबाद” और “गजेंद्र चौहान वापिस जाओ” के नारे लगाए ।
गौरतलब है कि चेयरमैन बनने के बाद से ही गजेंद्र चौहान पर आरोप लगाए जा रहे है कि उन्हें संघी पृष्टभूमि के होने के कारण FTII का चेयरमैन बनाया गया है । नारे लगाने वालों में छात्र सुहृद तिवारी ने नाम प्रमुख है । साथी छात्रों में अर्जीत सिंह आदि शामिल हुए ।
प्रदर्शन करते हुए छात्रों की तस्वीर..
गौरतलब है कि कुलपति ब्रजकिशोर कुठियाला द्वारा प्रदर्शन में शामिल छात्र अर्जीत सिंह की कॉलर पकड़कर घसीटते हुए प्रथम तल पर स्थित एक कमरे ले गए ।
प्रदर्शन करने वाले छात्र नेता सुहृद तिवारी ने Newbuzzindia से कहा कि जो व्यक्ति ftii जैसे संसथान में शिक्षा के भगवाकरण का आरोपी है ऐसे विवादित व्यक्ति को विश्वविद्यालय के सत्रारम्भ जैसे प्रोग्राम में नही बुलाना चाहिए । सुहृद तिवारी ने गजेंद्र चौहान से इस्तीफे की मांग की है ।
क्या कुटियाल माखनलाल में पूर्ण रूप से भगवाकरण करना चाहते है????
हम ये कतई नही होने देंगे ।इसके अलावा विस्वविद्यालय में फैली अनिमितताओं के विरोध में हम हमेशा छात्रों के साथ खड़े हुए है
[…] शिक्षा के भगवाकरण के खिलाफ भोपाल में FTI… […]