NewBuzzIndia: लोकसभा चुनाव में जीत और मोदी सरकार के आने के बाद से ही आरएसएस और हिन्दू परिषद् जैसे हिन्दू संगठन “घर वापसी” का मुद्दा जोरों से उठाते आए है । ताजा खबर आई है असम से जहां आरएसएस की सेवा भारती नामक संस्था को दिल्ली की क्राइम ब्रांच ने 2 औरतो को 11 जून 2016 मे 31 बच्चो सहित पकड़ा ।
गौरतलब है कि कोबरा पोस्ट के अनुसार आरएसएस और उसकी संस्था द्वारा असम की 31 नाबालिग लड़कियों का धर्मपरिवर्तन कराया गया । कई वर्षो से आरएसएस व्यापक पैमाने पर बच्चो का धर्मातरण करा रहा है इस बात का खुलासा कोबरापोस्ट ने किया । शिक्षा का झांसा देकर बच्चीयो को गुजरात और राजस्थान के आरएसएस वाले स्कूलो मे लाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोबरा पोस्ट ने अपनी जांच मे इस बात के परिणाम पर पहुंचा कि अॉपरेशन शुद्धीकरण नाम की इनकी कोई प्रक्रिया है जिसके माध्यम से गरीब और आदीवासी बच्चो को अपने आश्रम मे लाते है और बड़ी चतुराई से बच्चो को हिंदू बना दिया जाता है।
ज्ञात हो कि आरएसएस की एक संस्था है जिसका नाम सेवा भारती है। दिल्ली की क्राइम ब्रांच ने इसी संस्था से 2 औरतो को 11 जून 2016 मे 31 बच्चो सहित पकड़ा। हालांकि पुलिस ने इन औरतो के चुंगल से बच्चो को छुड़ा लिया है। यह भी बता दे कि आरएसएस द्वारा बच्चो के धर्मातरण मे अधिकतर लड़कियो को लाया जाता है और इस काम के लिए लड़कियो के माता-पिता को कुछ पैसे भी दिए जाते है। गरीब मा-बाप इस प्रकार अपने बच्चो को बेचकर अपनी जीविका चलाते है।