पाटीदार नेता हार्दिक पटेल पिछले कई दिनों से ईवीएम पर सवाल उठा रहे है। कांग्रेस पार्टी ने भी मतदान के दौरान कई जगहों पर ईवीएम में खराबी होने की शिकायत की थी। ईवीएम गड़बड़ी को लेकर गुजरात कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गई। कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट से मांग की थी कि चुनाव नतीजे घोषित करने से पहले चुनाव आयोग हर विधानसभा की 25% VVPAT मशनों को क्रॉस चेक करे। हालांकि कांग्रेस की इस मांग को मानने से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया।
हार्दिक पटेल ने लगाए आरोप
इसी बीच शनिवार सुबह पाटीदार नेता ने ईवीएम गड़बड़ी को लेकर भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए है। हार्दिक पटेल का कहना है कि भाजपा शनिवार और रविवार की रात को ईवीएम में बड़ी गड़बड़ी करने जा रही है। अपने ट्विटर एकाउंट पर हार्दिक पटेल ने लिखा कि ” शनिवार और रविवार की रात को EVM में बड़ी गरबडी करने जा रही है भाजपा, चुनाव हार रही हैं भाजपा,EVM में गरबडी नहीं होंगी तो ८२ सीट भाजपा को मिल रही है। ”
शनिवार और रविवार की रात को EVM में बड़ी गरबडी करने जा रही है भाजपा,
चुनाव हार रही हैं भाजपा,EVM में गरबडी नहीं होंगी तो ८२ सीट भाजपा को मिल रही है।— Hardik Patel (@HardikPatel_) December 16, 2017
ईवीएम में गड़बड़ी करके गुजरात में जीतेगी और हिमाचल में हारेगी बीजेपी : हार्दिक पटेल
एक अन्य ट्वीट में हार्दिक पटेल ने लिखा कि ” गुजरात में भाजपा की हार का मतलब है भाजपा का पतन EVM में गरबडी करके भाजपा गुजरात चुनाव जितेगी और हिमाचल प्रदेश का चुनाव हारेंगी, ताकि कोई ईवीएम पर प्रश्न ना उठाए”
शुक्रवार को भी हार्दिक पटेल ने उठाए थे ईवीएम पर सवाल
इसी पहले शुक्रवार को भी हार्दिक पटेल ने ईवीएम पर सवाल उठाते हुए कहा था कि “EVM में गरबडी यह सवाल पर हँसी नहीं लेकिन हमें स्वतंत्र लोकतांत्रिक हिंदुस्तान में इस मुद्दे पर मंथन करना ज़रूरी हैं।जनता वोट देने के बाद भी चिंता करती है की क्या मेरा वोट सही रहेगा !!! यह सभी के लिए सोचने की बात हैं।”
EVM में गरबडी यह सवाल पर हँसी नहीं लेकिन हमें स्वतंत्र लोकतांत्रिक हिंदुस्तान में इस मुद्दे पर मंथन करना ज़रूरी हैं।जनता वोट देने के बाद भी चिंता करती है की क्या मेरा वोट सही रहेगा !!! यह सभी के लिए सोचने की बात हैं।
— Hardik Patel (@HardikPatel_) December 15, 2017
इससे बेहतर तो बैलट पेपर से हो मतदान
हार्दिक पटेल ने आगे कहा कि “हम EVM मशीन का उपयोग क्यों करते हैं !! ताकि मत गणना जल्दी हो जाए लेकिन चुनाव ख़त्म होने के बावजूद थी ५/७ दिन तक क्यों EVM हमें बंद कमरे में रखने पड़ते हैं।इस से अच्छा है की बेलेट पेपर से मतदान कीजिए इसमें भी EVM जितना ही समय लगता हैं। हिमाचल प्रदेश का EVM एक महीने तक पड़ा रहा ”