- Newbuzzindia: बुधवार को व्यापन घोटाले की सुनवाई के दौरान सीबीआई और शिवराज सरकार को जमकर लताड़ा ।
- कोर्ट ने व्यापम घोटाले को राष्ट्रीय स्तर का घोटाला बताया ।
- कोर्ट ने कहा की व्यापम घोटाला हमें चौकाने वाला घोटाला है क्योंकि “साल दर साल ये घोटाले होते रहे है” ।
- सुप्रीम कोर्ट ने कहा की घर हम इन घोटालों को अनदेखा करेंगे तो ऐसे घोटाले होते रहेगें ।
- कोर्ट ने कहा की यहां लोग देश के कोने-कोने से परीक्षा देने आते है और घोटाले की वजह से उनका चयन भी हो जाता है ।
- कोर्ट ने उन विद्यार्थियों के लिए चिंता जताई है जो साल भर मेहनत करते है और घोटाले की वजह से उनका चयन नही हो पाता ।
सुप्रीम कोर्ट ने शिवराज सरकार को लताड़ते हुए कई सवाल भी पूछे ।
- राज्य में व्यापम की तरह और कितने घोटाले हुए है ..?
- घोटाले हुए तो उनकी जांच कहाँ तक पहुंची..?
- पटवारी से लेकर पीएससी तक अगर कोई घोटाला हुआ है तो उसकी पूरी जानकारी दें !