Newbuzzindia: पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री राम जेठमलानी ने काले धन को लेकर मोदी सरकार पर हमला करते हुए आज कहा कि सरकार विदेशी बैंकों में पड़ा काले धन को वापिस लाने में विफल रही है।
बार एसोशिएसन की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में मलानी ने कहा, सरकार ने विदेशों में पड़े काले धन को भारत लाने का दावा किया था लेेकिन सरकार अब तक अपने इस दावे को पूरा करने में विफल रही है। उन्होंने कहा कि 2014 के आम चुनाव प्रचार के समय काले धन को लेकर मोदी द्वारा किया गया वादा केवल एक जुमला था।
पूर्व मंत्री ने कहा, काले धन का एक डॉलर भी आज तक वापस नहीं लाया गया। प्रत्येक गरीबों के बैंक खाते में 15 लाख रुपये डालने का सरकार का वादा केवल एक चुनावी नौटंकी था। उन्होंने अपने साथी वकीलों से गरीबों और मासूमों के लिए काम करने तथा देश में भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ बिना किसी डर के काम करने आग्रह किया।
NewBuzzIndia से फेसबुक पे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें..
**Like us on facebook**
[wpdevart_like_box profile_id=”858179374289334″ connections=”show” width=”300″ height=”150″ header=”small” cover_photo=”show” locale=”en_US”]