Newbuzzindia: मोदी सरकार के कामकाज से खुश होकर अक्सर उनकी तारीफ करने वाले राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने शुक्रवार को मोदी सरकार की स्वाथ्य नीति पर सवाल खड़े किए। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने कहा की मौजूदा स्वास्थ व्यस्था में काफी खामियां है । राष्ट्रपति ने कहा की मौजूद सरकार का गाँवों को छोड़कर शहर पर ज्यादा फोकस है।
गौरतलब है की राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी शुक्रवार को शिमला के पीटरहॉफ में इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे।
राष्ट्रपति ने आगे कहा की ग्रामीण क्षेत्रों में 75 प्रतिशत आबादी रहती है। ऐसे में गांवों पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने स्वास्थ्य संस्थानों में डॉक्टरों के साथ पैरामेडिकल स्टाफ की ज्यादा भर्ती करने की आवश्यकता पर जोर दिया। राष्ट्रपति ने बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए केंद्र और राज्य सरकारों को तालमेल बनाकर काम करने का भी आह्वान किया।
प्रणब मुखर्जी शुक्रवार को शिमला के पीटरहॉफ में इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। राष्ट्रपति ने कहा कि भारत में सभी लोगों को एक समान स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए आधारभूत ढांचे को विकसित करने की आवश्यकता है।
ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सकों की तैनाती महत्वपूर्ण पहलू है, जिसे केंद्र और राज्य सरकारों के स्तर पर देखने की जरूरत है। कई तरह के आधुनिक उपचार में पैरामेडिक्स भी सक्षम हैं।
तमाम चिकित्सा संस्थानों में डॉक्टरों की नियुक्ति के साथ इस वर्ग के कर्मचारियों की ज्यादा तैनाती करने की जरूरत है। उन्होंने चिकित्सकों का आह्वान किया कि वे देशसेवा की भावना से काम करते रहें। इस अवसर पर राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
NewBuzzIndia से फेसबुक पे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें..
**Like us on facebook**
[wpdevart_like_box profile_id=”858179374289334″ connections=”show” width=”300″ height=”150″ header=”small” cover_photo=”show” locale=”en_US”]