Newbuzzindia: एक निजी टीवी चैनल द्वारा स्टिंग ऑपरेशन में राज्य के कुछ विधायकों द्वारा वोट देने के बदले पैसे की मांग करते हुए दिखाया गया है, इस स्टिंग ऑपरेशन में जनता दल सेकुलर के दो विधायक, कर्नाटक जनता पक्ष के एक विधायक और एक निर्दलीय विधायक शामिल है, इसी स्टिंग में एक विधायक का रिश्तेदार वोट करने के बदले 5 करोड़ रुपये की मांग करता हुआ दिख रहा है। बाकी सभी पैसों की मांग तो कर रहे है, लेकिन उन्हें कितनी राशि चाहिए ये खुलकर नहीं बोल रहे हैं।
गौरतलब है की 14 राज्यों की 57 सीटों पर राज्यसभा के लिए चुनाव होने है, ऐसे में बीजेपी दोहरी नीति पर काम कर रही है। एक तरफ तो बीजेपी की कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा सीट अपने पक्ष में लाया जाए, साथ ही दूसरी ओर कोशिश कर रहे हैं कि कांग्रेस के खाते में कोई सीट ना जाएं, ताकि राज्यसभा में भी वो कमजोर हों। बीजेपी इन राज्यों की छोटी दलों को भी अपने साथ लाने में लगी है, ताकि विपक्ष के खिलाफ पूरा मोर्चाबंदी किया जा सके।
गौरतलब है कि बीजेपी ने अब तक 18 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है, जिसमें वो 17 प्रत्याशियों की जीत के प्रति आश्वस्त है, बीजेपी इसके साथ ही झारखंड, हरियाणा, यूपी , एमपी और उत्तराखंड से एक-एक अतिरिक्त सीट जीतने की रणनीति पर काम कर रही है, ताकि राज्यसभा में ज्यादा से ज्यादा उनके लोग पहुंचे, यूपी में कपिल सिब्बल का खेल खराब करने के लिए बीजेपी ने गुजरात की महिला प्रीति महापात्रा को निर्दलीय चुनाव लड़ा रही है। राजनीतिक पंड़ित बताते है कि इससे सिब्बल का खेल खराब हो सकता है।
NewBuzzIndia से फेसबुक पे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें..
**Like us on facebook**
[wpdevart_like_box profile_id=”858179374289334″ connections=”show” width=”300″ height=”150″ header=”small” cover_photo=”show” locale=”en_US”]