Newbuzzindia: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया से बात करते हुए उत्तरप्रदेश चुनाव और रघुराम राजन को हटाने समेत कई मुद्दों पर बातचीत की । मीडिया से बात करते हुए अमित शाह पूर्व की UPA सरकार पर हमला बोलना नही भूले। ऐसे जानते है अमित शाह ने क्या क्या बोला ..
10 साल की यूपीए सरकार में सिर्फ भ्रष्टाचार और घोटाले : अमित शाह
अटल जी के नेतृत्व में दुनिया कहती थी की 21वी सदी भारत की है और मोदी जी के नेतृत्व में दुनिया वह बात दोहरा रही है : अमित शाह
उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव पर भी बोले अमित शाह..
मीडिया से बात करते हुआ अमित शाह उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव पर बोला नही बोले । अमित शाह ने कहा की देश का विकास उत्तरप्रदेश के विकास के बिना संभव नही है। अमित शाह ने उत्तरप्रदेश की जनता से कहा की यूपी की जनता हमे एक मौका दे कर देखे हम सारी समस्याओं का हल निकालेंगे ।
रघुराम राजन के मुद्दे पर भी बोले शाह..
रघुराम राजन के ऊपर जब सवाल पूछा गया तो अमित शाह ने सुब्रमण्यम स्वामी की बात से किनिरा करते हुए कहा है की भाजपा ने कभी भी रघुराम राजन को हटाने की बात नही की और अगर ये किसी ने कहा है तो ये उन्हें निजी विचार है ।
NewBuzzIndia से फेसबुक पर जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें..
**Like us on facebook**
[wpdevart_like_box profile_id=”858179374289334″ connections=”show” width=”300″ height=”150″ header=”small” cover_photo=”show” locale=”en_US”]