Newbuzzindia: दिल्ली सरकार ने युवा स्नातकों के लिए चीफ मिनिस्टर अर्बन फेलोशिप शुरू करने की पहल की है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत फेलोशिप के लिए चुने गए 30 युवाओं को सरकार की नीति निर्धारण प्रक्रिया में जनता और सरकार के बीच सेतु की भूमिका में रखा जाएगा।
हाल ही में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की अध्यक्षता वाली उच्चस्तरीय समिति ने फेलोशिप की रूपरेखा तय कर इसे वित्त, गृह और योजना विभाग की मंजूरी के लिए भेज दिया है।
विभागीय औपचारिकताएं एवं कैबिनेट की मंजूरी के बाद जून में फेलोशिप के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। फेलोशिप के तय मसौदे के मुताबिक, प्रत्येक फेलो को प्रतिमाह 1.25 लाख रुपये फेलोशिप देने का प्रस्ताव है।
फेलोशिप की अवधि एक साल होगी जिसे फेलो के प्रदर्शन के आधार पर एक साल के लिए और बढ़ाया जा सकेगा। मुख्यमंत्री कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चयनित फेलो को विभिन्न विभागों में प्रमुख सचिव, सचिव या विभाग प्रमुख के साथ तैनात किया जाएगा।
शासन और प्रशासन के बीच समन्वय कायम करना काम होगा
इन फेलो का काम दिल्ली सरकार की ओर से नीति निर्धारण प्रक्रिया में संबद्ध सरकारी अधिकारी को उक्त विषय पर जनता की राय और अन्य जमीनी हकीकत से अवगत कराना होगा।
साथ ही फेलो को इस प्रक्रिया में उक्त विषय पर अधिकारी के दृष्टिकोण से संबद्ध मंत्री को अवगत कराते हुए शासन और प्रशासन के बीच समन्वय कायम करना होगा। साफ है कि दिल्ली सरकार का मकसद नीति निर्माण में इन फेलो का इस्तेमाल जमीनी हकीकत से वाकिफ कराने वाले आंख-नाक-कान की तरह करना है। जिससे कि सरकार को नौकरशाहों और जनता का सही फीडबैक मिल सके।
सर्वाधिक राशि वाली फेलोशिप
इस तरह की फेलोशिप अभी सिर्फ गुजरात और महाराष्ट्र में है। लेकिन यहां फेलोशिप की राशि 20 हजार रुपये प्रतिमाह है। इस लिहाज से दिल्ली सरकार सर्वाधिक राशि वाली फेलोशिप शुरू करेगी। इसके लिए वांछित योग्यता सिर्फ स्नातक होगी लेकिन किसी क्षेत्र में विशेषज्ञता को वरीयता दी जाएगी।
’उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की अध्यक्षता वाली उच्चस्तरीय समिति ने फेलोशिप की रूपरेखा तय कर दी’ कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद जून में फेलोशिप के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करने का लक्ष्य
NewBuzzIndia से फेसबुक पे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें..
**Like us on facebook**
[wpdevart_like_box profile_id=”858179374289334″ connections=”show” width=”300″ height=”150″ header=”small” cover_photo=”show” locale=”en_US”]