Newbuzzindia: सरकारी तेल कंपनियों ने एक बार फिर पेट्रोल और डीजल के दाम में अच्छी-खासी वृद्धि की है। पेट्रोल के दाम में 2.58 रुपये और डीजल के दाम में 2.26 रुपये प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं।
आम चुनावों के समय एक जुमला बहुत प्रचलित हुआ था । “बहुत हुई पेट्रोल और डीजल की मार, अबकी बार मोदी सरकार” लेकिन मोदी सरकार बाद से ही जनता इस बात का इन्तजार कर रही है की कब मोदी जी अच्छे दिन लाएंगे और पेट्रोल और डीज़ल के दाम कम होंगे ।
ये कीमतें मंगलवार आधी रात से लागू हो गईं।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी और डॉलर के मुकाबले रुपये के भाव में उतार-चढ़ाव के मद्देनजर यह वृद्धि की गई है। इसके साथ ही तेल कंपनियों ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 22 रुपये, पांच किग्रा के छोटे सिलेंडर की कीमत में 7.50 रुपये और 19 किग्रा के व्यावसायिक सिलेंडरों की दर में 37 रुपये की बढ़ोत्तरी कर उपभोक्ताओं को झटका दिया है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमत कम रहने के वक्त कंपनियों को हुई अभूतपूर्व कमाई के बावजूद यह वृद्धि की गई है। इससे पहले सरकारी कंपनियों ने 16 मई को पेट्रोल की कीमत में 83 पैसे प्रति लीटर जबकि डीजल के दाम में 1.26 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की थी। इससे पहले एक मई को पेट्रोल के दाम में 1.06 रुपये और डीजल के दाम में 2.94 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की गई थी।
NewBuzzIndia से फेसबुक पे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें..
**Like us on facebook**
[wpdevart_like_box profile_id=”858179374289334″ connections=”show” width=”300″ height=”150″ header=”small” cover_photo=”show” locale=”en_US”]