Newbuzzindia: मोदी सरकार द्वारा पूरी ताकत लगाने के बाद भी NSG में भारत को सदस्यता न मिलने के बाद से ही मंडी सरकार की विदेश नीति विपक्ष के निशाने पर आ गई है । आम आदमी पार्टी के बाद अब कांग्रेस ने भी मोदी सरकार पर हमला बोला है । आइये पहले जानते है की
आखिर NSG है क्या : सन् 1974 में परमाणु हथियारों के प्रसार को रोकने के लिए विश्व स्तर पर एक समिति का गठन हुआ। इसकी समिति का नाम NSG (nuclear suppliers group) तय हुआ। इसमें विश्व के 48 देश शामिल है, जिसमें से 43 देश NPT पर हस्ताक्षर कर चुके है। NPT, परमाणु अप्रसार संधि है, जिसके अंतर्गत ये देश कभी परमाणु हथियार न तो बनायेगे और न ही उपयोग करेंगे। NSG में 48 देशों में से शेष 5 देश अमेरिका, इंग्लैण्ड, फ्रांस, रुस व चाइना है जो पूरी तरह परमाणु संपन्न है।
कांग्रेस ने किया हमला: NSG में भारत को एंट्री ना मिलने के बाद कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पे लिखा है की – “एनएसजी में भारत की एंट्री की नाकामी, मोदी जी की गलत रणनीति की वजह से मिली है” गौरतलब है NSG में भारत की एंट्री पर चीन समेत कुल 6 देशों ने विरोध दर्ज कराया है । जिसमे कुछ देशों का दौर स्वयं नरेंद्र मोदी ने किया था ।