Newbuzzindia: अपने बेबाक बयानों को लेकर हमेशा सुरखिओं में रहने वाले पूर्व चीफ जस्टिस मार्कण्डेय काटजू ने फेसबुक के माध्यम से मोदी सरकार पर चुटकी लेते हुए राम मंदिर का मुद्दा याद दिलाया है ।
राम मंदिर का मुद्दा एक समय भाजपा का प्रमुख मुद्दा हुआ करता था । संघ और हिन्दू परिषद् के पास तो जैसे कोई दूसरा मुद्दा ही नही था । लेकिन भाजपा के सत्ता में आते ही जैसे “राम मंदिर” का मुद्दा कहीं खोता हुआ नजर आ रहा है । गौरतलब है कि सत्ता में आने बाद से ही “राम मंदिर” के मुद्दे पर भाजपा बैकफुट पर ही रही है।
ऐसे में पूर्व चीफ जस्टिस मार्कण्डेय काटजू ने मोदी सरकार पर चुटकी लेते हुए कहा है कि –
“मुझे समझ नहीं आता लोग महंगाई, बेरोज़गारी, भुखमरी वगैरह की ही रट क्यों लगाए हैं ? असल मुद्दा तो भूल गए I राम मन्दिर कब बनेगा ? “