Newbuzzindia: अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम से फोन पर बातचीत के आरोप और जमीन घोटाले जैसे विवादों में घिरे महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री एकनाथ खडसे ने पद से इस्तीफा दे दिया है। जमीन घोटाले की बात सामने आने पर खडसे लगातार भाजपा नेतृत्व और संघ की नाराजगी झेल रहे थे।
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी खडसे की पूरी रिपोर्ट राज्य की प्रभारी सरोज पांडे से मांगी थी। सूबे के सीएम देवेंद्र फडणवीस भी खडसे के मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शाह से अलग-अलग मुलाकात कर चुके थे। आखिरकार चौतरफा आलोचनाओं में घिरे खडसे ने कुर्सी छोड़ दी।
क्या है मामला?
खडसे ने पुणे इलाके की एमआईडीसी की जमीन खरीदी, जिसकी खरीद-बिक्री पर रोक है। खडसे ने एमआईडीसी की तीन एकड़ जमीन अब्बा उकानी के नाम के एक शख्स से पौने चार करोड़ में खरीदी। जबकि इसकी कीमत 80 करोड़ रुपये बताई जाती है। खरीद के क्रम में खडसे ने 37 लाख की स्टैंप ड्यूटी भरी। इतनी स्टैंप ड्यूटी 33 करोड़ की खरीद पर भरी जाती है।
NewBuzzIndia से फेसबुक पे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें..
**Like us on facebook**
[wpdevart_like_box profile_id=”858179374289334″ connections=”show” width=”300″ height=”150″ header=”small” cover_photo=”show” locale=”en_US”]