Newbuzzindia: एक ओर जहां मोदी सरकार आम चुनाव के बाद से ही दाऊद को गिरफ्तार कर भारत लाने की बात करती आ रही है । यहां तक की प्रधानमंत्री मोदी भी पकिस्तान हो आए लेकिन दाऊद भारत नही आया । ऐसे में दाऊद से सम्बंधित एक और बड़ी खबर आई है जिसने भाजपा सरकार की होश उदा दिए है ।
गौरतलब है की अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम ने महाराष्ट्र सरकार के मंत्री एकनाथ खड़से को फोन करने की खबर के बाद राज्य की राजनीति में खलबली मच गई है। इस मामले के सामने आने के बाद राज्य सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैं। जिस फोन कॉल की बात सामने आई है वो पाक स्थित कराची में दाऊद के घर से मंत्री के मोबाइल पर आया था। वहीं खड़से का कहना है कि उन्होंने दाऊद से कभी कोई बात नहीं की है।
वहीं इंडिया टुडे के अनुसार वडोदरा के एक एथिकल हैकर भानगले ने दाऊद की पत्नी महजबीन शेख के नाम पर दर्ज चार फोन नंबर की कॉल डिटेल का रिकार्ड उसे मिला था। इंडिया टुडे के मुताबिक इस डिटेल में मिला एक नंबर एकनाथ खड़से का है। खड़से ने इस मामले में फोन नंबर उनके नाम से दर्ज होने की बात को कबूल किया है लेकिन उन्होंने किसी भी बातचीत से इंकार किया है। यह मामला सामने आने के बाद खड़से से इस्तीफा मांगा जा रहा है।
आम आदमी पार्टी के प्रीति शर्मा मेनन ने कहा है कि खड़से का नंबर दाऊद इब्राहिम के काल लॉग में सामने आना चौकाने वाली बात है। उन्हें इस्तीफा देना चाहिए अन्यथा इस मामले की जांच निष्पक्ष नहीं हो पाएगी।
NewBuzzIndia से फेसबुक पे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें..
**Like us on facebook**
[wpdevart_like_box profile_id=”858179374289334″ connections=”show” width=”300″ height=”150″ header=”small” cover_photo=”show” locale=”en_US”]