Newbuzzindia: महाराष्ट्र सरकार के सियासी हालात बिल्कुल ठीक नहीं चल रहे है. ऐसा वहा के बयानों और जमीनी हालातों को देखकर कहा जा सकता है. राज्य में पड़े सूखे पर राज्य और केंद्र सरकार के रवैये को लेकर सबने मोर्चा खोल दिया है. सरकार के साथ बैठी शिवसेना तो नाराज थी ही अब मनसे भी नाराज दिखाई दे रहा है.
महाराष्ट्र दिवस के मौके पर हुतात्मक चौक पर पहुंचे मनसे प्रमुख राज ठाकरे सरकार के रवैये को लेकर खासे खफा नजर आए. राज ठाकरे ने हुतात्मा चौक से महाराष्ट्र की बीजेपी सरकार को जमकर कोसा और कहा कि ये दुर्भाग्य है कि राज्य की बीजेपी सरकार उम्मीदों पर खरी नहीं उतर रही है. पूर्व की कांग्रेस सरकार से तुलना करते हुए राज ठाकरे ने कहा कि अभी की बीजेपी सरकार से अच्छी तो कांग्रेस की सरकार थी.
आपको बता दें, 1 मई को महाराष्ट्र दिवस मनाया जाता है. इस दिन मुंबई को महाराष्ट्र में शामिल करने के मुद्दे पर हुए अखंड महाराष्ट्र आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाती है.और ये कार्यक्रम हुतात्मा चौक पर हर साल किया जाता है, लेकिन इस बार महाराष्ट्र की सरकार ने ऐसा कोई कार्यक्रम नहीं कराया जिस पर राज ठाकरे नाराज हो गए.
लोकसभा चुनाव से पहले और महाराष्ट्र चुनाव के दौरान राज ठाकरे ने बीजेपी को खुल के समर्थन किया था. और कांग्रेस की सरकार पर कई सवाल उठाए थे, लेकिन अब चुनावों के इतने दिनों बाद राजठाकरे खुल कर नाराजगी भी जाहिर कर रहे है. इसके अलावा शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भी अपनी नाराजगी कुछ इसी अंदाज में दिखा चुके है.
NewBuzzIndia से फेसबुक पे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें..
**Like us on facebook**
[wpdevart_like_box profile_id=”858179374289334″ connections=”show” width=”300″ height=”150″ header=”small” cover_photo=”show” locale=”en_US”]