Newbuzzindia: अगस्ता मामले में बीजेपी को घेरने वाले दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पर अब भाजपा ने पलटवार किया है। केजरीवाल ने बीजेपी पर सोनिया गांधी के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने के आरोप लगाए थे, जिसका जबाव देते हुए सतीश उपाध्याय ने कहा कि केजरीवाल शीला दीक्षित के खिलाफ गिरफ्तारी का आदेश क्यों नहीं देते।
बता दें कि इससे पहले अगस्ता वेस्टलैंड डील को लेकर केजरीवाल ने ट्वीट के जरिए मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा किया था। उन्होंने ट्वीट में मोदी सरकार से एक के बाद एक कई सवाल किए थे। ट्वीट में केजरीवाल ने लिखा- मेरे दफ्तर पर रेड तो कांग्रेस पर क्यों नहीं’ मोदी जी ने मुझ पर CBI रेड कराई, सोनिया जी और वाड्रा जी पर नहीं कर रहे।
मोदी जी को गांधी परिवार ईमानदार लगता है। इटली अदालत के आदेश में यदि मेरा नाम होता, मोदी जी अभी तक मुझे गिरफ़्तार कर चुके होते। पर सोनिया जी से पूछताछ तक नहीं कर रहे। क्यों? अमित शाह जी हाथ जोड़कर सोनिया जी से पूछ रहे हैं – “प्लीज़ बता दो किसने रिश्वत ली है।” ऐसे जाँच होती है? फिर CBI और ACB बंद कर दो।
NewBuzzIndia से फेसबुक पे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें..
**Like us on facebook**
[wpdevart_like_box profile_id=”858179374289334″ connections=”show” width=”300″ height=”150″ header=”small” cover_photo=”show” locale=”en_US”]