Newbuzzindia : रीता बहुगुणा के कांग्रेस में शामिल होने के बाद से ही अफवाह चल रही थी की कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रमोद तिवारी भी भाजपा में शामिल हो सकते है । प्रमोद तिवारी उत्तरप्रदेश कांग्रेस के विरिष्ट नेता एवं 9 बार के रिकॉर्ड विधायक रहे है ।
ऐसे में कांग्रेस की ओर से खुद प्रमोद तिवारी ने अफवाह फैलाने वालों को करारा जवाब दिया है । प्रमोद तिवारी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि –
” जो विरोधी मेरे खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं उन्हें बताना चाहूँगा कि मै इस जन्म में कांग्रेस ( @INCIndia ) छोड़ूंगा, ऐसा सम्भव ही नही है । ”
जो विरोधी मेरे खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं उन्हें बताना चाहूँगा कि मै इस जन्म में कांग्रेस ( @INCIndia ) छोड़ूंगा, ऐसा सम्भव ही नही है ।
— Pramod Tiwari (@pramodtiwari700) October 24, 2016
गौरतलब है कि भाजपा के कुछ नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा फेसबुक और ट्विटर पर प्रमोद तिवारी के भाजपा में शामिल होने को लेकर खबरें शेयर की जा रही थी । प्रमोद तिवारी के जवाब के बाद कांग्रेस जहां खुश नजर आ रही है तो वहीं भाजपा को करारा झटका लगा है ।