Newbuzzindia: अंडरवल्र्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के कॉल कनेक्शन से लेकर भूमि विवाद में घिरे महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री एकनाथ खडसे की मुसीबतें रूकने का नाम नहीं ले रही हैं। इस बार सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने खडसे के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में जंग छेड़ सकते हैं।
अन्ना हजारे ने कहा कि यदि भ्रष्टाचार के सबूतों की 200 पन्नों की एक फाइल में वे आरोपी निकले तो उनके विरोध में मैं आंदोलन करूंगा। यह बातें उन्होंने आम आदमी पार्टी की पूर्व नेता अंजली से मुलाकात करने के बाद कही।
नेता अंजली दमानिया ने बुधवार को अन्ना हजारे से एकनाथ खडसे के बारे में बातचीत की। दमानिया ने हजारे को खडसे के भ्रष्टाचार के सबूतों की 200 पन्नों की एक फाइल दी और उनके आधार पर जांच करने की मांग की। दमानिया ने अन्ना हजारे से खडसे के खिलाफ आरोपों की जांच फास्ट-ट्रैक अदालत से करने की मांग की है।
NewBuzzIndia से फेसबुक पे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें..
**Like us on facebook**
[wpdevart_like_box profile_id=”858179374289334″ connections=”show” width=”300″ height=”150″ header=”small” cover_photo=”show” locale=”en_US”]
बरसाती मेढक ये तो वही है
he was born kejariwal ….
he come again born kejariwal