Newbuzzindia: भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन के दोबारा पद न संभालने के बयान के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर बीजेपी को घेर लिया गया है। रघुराम राजन ने आज कहा कि कार्यकाल खत्म होने के बाद दोबारा वो एकेडमिक के क्षेत्र में वापस लौट जाएंगे।
रघुराम राजन के बयान के बाद विपक्षियों ने मोदी सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है । पहले तो पूर्व वित्तमंत्री पी चितंबरम ने मोदी सरकार पे हमला बोलते हुए कहा की – “काफी निराश और दुख की बात है कि रघुराम राजन ने अपने कार्यकाल के पूरा होने पर अपना पद छोड़ने की बात कही है। रघुराम राजन के इस निर्णय से मुझे कोई आश्चर्य नहीं हुआ है। यह सरकार रघुराम राजन के योग्य ही नहीं थी”
इसके बाद अब राहुल गांधी ने भी मोदी सरकार के ऊपर हमला बोलते हुए कहा है की मोदी जी बहुत समझदार वह सब जानते हैै, उन्हें रघुराम राजन जैसे विशेषज्ञों की जरूरत नही है ।
राजन के बयान के बाद आम आदमी पार्टी ने भी मोदी सरकार पे हमले तेज कर दिए है । आम आदमी पार्टी की ओर से दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने कहा कि रघुराम राजन के बाद आरबीआई का गवर्नर कौन होगा? साध्वी प्रज्ञा, योगी आदित्यनाथ, गिरिराज सिंह, संगीत सोम या फिर माल्या, ललित मोदी….
NewBuzzIndia से फेसबुक पर जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें..
**Like us on facebook**
[wpdevart_like_box profile_id=”858179374289334″ connections=”show” width=”300″ height=”150″ header=”small” cover_photo=”show” locale=”en_US”]
[…] […]