Newbuzzindia: प्रधानमंत्री मोदी की डिग्री को लेकर गहमाए हुए विवाद के मामले में आम आदमी पार्टी ने आज एक नया ब्यान जारी किया है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार तरूण दास केंद्र सरकार के दबाव में हैं इसलिए वह मोदी की नकली डिग्री को भी असली बनाने में जुटे हुए हैं।
आम आदमी पार्टी का कहना है कि इस मामले को दबाने के अभियान में तरुण दास भी शामिल हैं। आप के नेता आशुतोष ने कहा कि जब हम दिल्ली यूनिवर्सिटी गए तो कुलपति और रजिस्ट्रार दोनों ने हमसे मिलने से इनकार कर दिया।
लेकिन हमें अब समझ में आया कि उन्हें हमसे मिलने का वक़्त क्यों नहीं लग रहा क्यूंकि वे प्रधानमंत्री को बचाने में बिजी हैं।
NewBuzzIndia से फेसबुक पे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें..
**Like us on facebook**
[wpdevart_like_box profile_id=”858179374289334″ connections=”show” width=”300″ height=”150″ header=”small” cover_photo=”show” locale=”en_US”]