Newbuzzindia: प्रधानमंत्री मोदी का डिग्री का विवाद है की ख़त्म होने का नाम ही नही ले रहा । मोदी की धुर विरोधी कहे जाने वाली आम आदमी पार्टी तो जैसे मोदी की डिग्री के पीछे ही पड़ गई है ।आज अरविन्द केजरीवाल समेत कई विपक्षी नेताओं ने मोदी की डिग्री मामले पर हमला बोला ।
गौरतलब है की दिल्ली विश्वविद्यालय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री के बारे में सूचना पाने के लिए लगाई गई एक और आरटीआई खारिज कर दी है। ऐसा करने के पीछे ‘निजता’ कारणों का हवाला दिया गया है। आरटीआई के तहत दिल्ली के एक अधिवक्ता मोहम्मद इरशाद ने इस बाबत जानकारी मांगी थी। डीयू ने जवाब देते हुए कहा ‘डीयू प्रत्येक विद्यार्थी की निजता को बरकरार रखने की कोशिश करता है, क्योंकि यह विश्वासपूर्ण रिश्ते के तहत छात्र से संबद्ध जानकारी अपने पास रखता है।’
इसके बाद एक के बाद एक विरोधिओं ने नरेंद्र मोदी पर हमले तेज कर दिए । आइये जानते है किस किस ने क्या कहा…
अरविन्द केजरीवाल ने एक अन्य ट्वीट में कहा ‘क्या? लेकिन क्यों? क्या अमित शाह और जेटली जी ने नहीं कहा कि डिग्री असली है और इसे कोई भी डीयू से ले सकता है?’
अरविन्द केजरीवाल ने एक अन्य ट्वीट में लिखा की – यह सवाल सभी पूछ रहे है की क्या नरेंद्र मोदी के पास डिग्री है भी..? या अरुण जेटली और अमित शाह ने फर्जी डिग्री पेश की है ।
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता आशुतोष ने ट्वीट करके कहा की – “देश के प्रधानमंत्री की डिग्री प्राइवेसी की मसला कैसे हो सकता है । ऐसा तभी हो सकता है जब PM की डिग्री फ़र्ज़ी हो ”
वरिष्ट पत्रकार ॐ थानवी लिखते है की – “भाजपा डिग्री प्रेस को जारी करती है, गुजरात विश्व. के लिए भी वह सार्वजनिक चीज़ है, दिल्ली विश्व. क्यों आँख चुराता है?”
आप के वरिष्ट नेता संजय सिंह आज तक की खबर शेयर करते हुए लिखते है की – “क्या अरुण जेटली और अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री मोदी की फर्जी डिग्री दिखाई..?”
अरविन्द केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा की – “अगर दिल्ली यूनिवर्सिटी को लगता है की ये निजी जानकारी है तो वो सूचना के अधिकार के तहत प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी लिखकर उनसे अनुमति क्यों नही लेती..? ”
NewBuzzIndia से फेसबुक पर जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें..
**Like us on facebook**
[wpdevart_like_box profile_id=”858179374289334″ connections=”show” width=”300″ height=”150″ header=”small” cover_photo=”show” locale=”en_US”]