Newbuzzindia: भाजपा के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने न्यूक्लियर सप्लायर्स ग्रुप(एनएसजी) में भारत को जगह नहीं मिलने पर मोदी सरकार की जमकर आलोचना की. उन्होंने कहा कि भारत को एनएसजी की सदस्यता नहीं लेनी चाहिए. उन्होंने एनएसजी में भारत के आवेदन पर नकारात्मक रुख अपनाते हुए कहा भारत को इसका सदस्य बनने के लिए अर्जी देने की भी जरूरत नहीं है.
सिन्हा ने मोदी सरकार की पाकिस्तान नीति पर आलोचना करते हुए कहा कि बड़े दुख से उन्हें कहना पड़ रहा है कि सरकार की पाकिस्तान नीति पूरी तरह से नाकाम रही है. यदि शनिवार को मारे गए आतंकी पाकिस्तानी हुए तो भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसी स्थिति हो जाएगी.
सिन्हा ने भाजपा में अपनी स्थिति के बारे में टिपण्णी करते हुए कहा कि सरकार के लिए वे ब्रेन डेड हो चुके हैं और सरकार को लगता है कि वे ओपिनियन देने की स्थिति में नहीं हैं.