Newbuzzindia: एयर इंडिया का पीएम मोदी के ऑफिस पे 134 कड़ोड़ का बकाया है। ये जानकारी RTI के जवाब पर मिली है। ये सारा खर्चा पीएम के विदेश दौरों पे एयर इंडिया को हवाई सेवाए देने का है।
एयर इंडिया ने पीएम की सभी दौरों का कुल खर्चे का बिल पीएम ऑफिस को भेज दिया है लेकिन पीएमओ ने अभी बकाया नही चुकाया है।
पीएम के विदेशी दौरे पर RTI करने वाले लोकेश बत्रा ने कहा है कि एयर इंडिया को भुगतान में देरी से एयर इंडिया की हालत खस्ता है पीएमओ को एयर इंडिया का बकाया जल्दी दे देना चाहिये ताकि एयर इंडिया अपनी वितीय ज़रूरत को पूरा कर सके।
29 जनवरी 2016 को केंद्र सरकार ने पहले के पीएम मनमोहन सिंह के विदेशी दौरों का 147 कड़ोड़ का बकाया चुकाया था।
NewBuzzIndia से फेसबुक पे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें..
**Like us on facebook**
[wpdevart_like_box profile_id=”858179374289334″ connections=”show” width=”300″ height=”150″ header=”small” cover_photo=”show” locale=”en_US”]