Newbuzzindia: आज़म खांन का कहना है कि केंद्र मे बैठी सरकार को दो ही काम आते है एक तो नए नए मुद्दे तलाश कर लोगो को बेवाकूफ बनाकर उसमे उलझाती रहती है और दूसरा काम जब जनता उसमे उलझ जाती है तो फिर हंगामा कराती है। सरकार ने अब गाय और गंगा दो मुद्दे लेकर जनता को बेवाकूफ बना रही है।
समाजवादी पार्टी के नेता अपनी बयान बाजी के लिए जाने जाते है। आज़म ने पत्रकारो से कहा कि प्रधानमंत्री बादशाहो की भाती काम करते है। स्मार्ट सिटी बनाने की बाते करते है जबकि उन्हे पता होना चाहिए सिटी के बजाए गावो को स्मार्ट बनाने की आवश्यकता है।
बीजेपी और आरएसएस गाय के बड़े भक्त बनती है अगर दम है तो पांच सितारा होटलो मे जो बीफ परोसा जा रहा है वहा प्रतिबंध लगा कर दिखाए तो उनकी गौभक्ती भी समझ मे आए।
आजम खान ने आगे कहा कि अपने उछाले मुद्दो पर काम करना बीजेपी की फितरत मे है ही नही वह तो केवल हंगामा करना जानती है।