Newbuzzindia: भारत ने चीन को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के हिस्सों में निर्माण गतिविधियों को रोकने के लिए कहा है। भारतीय सेना ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सेना के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘PoK में निर्माण कार्यों के संबंध में देखा जाए तो सरकार ने कुछ ऐसी रिपोर्ट देखी हैं, जहां चीन के कार्यों पर सरकार ने अपनी चिंता जताई है। साथ ही उन्हें इस तरह की गतिविधियां रोकने के लिए कहा है।’
सेना के उधमपुर मुख्यालय उत्तरी कमान के प्रवक्ता ने अपने एक बयान में कहा, ‘भारतीय क्षेत्र में चीन के जवानों की ओर से घुसपैठ की घटना नहीं हुई है।’ प्रवक्ता ने कहा, ‘लद्दाख सहित कुछ इलाकों में भारत और चीन के बीच एलएसी होने की धारणाएं हैं, क्योंकि दोनों पक्ष वास्तविक नियंत्रण रेखा होने की धारणा के कारण गश्त लगाते हैं। इसलिए अतिक्रमण होते हैं।’
बता दें कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के क्षेत्र में 46 डॉलर अरब की लागत वाले ‘चीन-पाकिस्तान इकनॉमिक कॉरिडोर’ के खिलाफ भारत ने अपना विरोध जताया है।
NewBuzzIndia से फेसबुक पे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें..
**Like us on facebook**
[wpdevart_like_box profile_id=”858179374289334″ connections=”show” width=”300″ height=”150″ header=”small” cover_photo=”show” locale=”en_US”]