Newbuzzindia: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल में एक निजी चैनल टाइम्स नाउ को दिए इंटरव्यू में एनएसजी, रघुराम राजन, चीन और पाकिस्तान समेत विभिन्न मुद्दों पर बात की। एनएसजी के सवाल पर पीएम मोदी ने कहा, ‘हम चीन के साथ आंख से आंख मिलाकर बात कर रहे हैं। हम डंके की चोट पर भारत के हितों की बात करते हैं।’
बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी की ओर से राजन पर लगाए गए आरोपों के बारे में पीएम मोदी ने कहा, ‘राजन किसी से कम राष्ट्रभक्त नहीं हैं।’ स्वामी की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा, ‘कोई भी सिस्टम से ऊपर नहीं है।
पब्लिसिटी के लिए दिए गए बयानों को कभी सही नहीं ठहराया जा सकता है। फिर चाहे मेरी पार्टी की बात हो या नहीं, इस प्रकार की बातों को सही नहीं ठहराया जा सकता है। लोगों को जिम्मेदारी के साथ बर्ताव करना चाहिए। अगर कोई खुद को सिस्टम से ऊपर समझता है तो वह गलत है।’
पीएम मोदी ने इंटरव्यू के दौरान राजन की खुलकर तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘उनके साथ मेरा अनुभव बहुत अच्छा रहा। जो कार्य उन्होंने किया है, मैं उसकी सराहना करता हूं। वह किसी से कम राष्ट्रभक्त नहीं हैं। वह देश से प्रेम करते हैं। वह जहां भी कार्य करेंगे, देश के लिए करेंगे।’