पंजाब में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद से ही कांग्रेस आत्मविश्वास से भरी हुई थी । जिसका नतीजा कांग्रेस को गुरदासपुर लोकसभा उपचुनाव में देखने को मिला है । कांग्रेस ने गुरदासपुर लोकसभा उपचुनाव में रिकॉर्ड जीत दर्ज करते हुए भाजपा एयर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों को करारी हार दी है ।
कांग्रेस उम्मीदवार सुनील जाखड़ ने भाजपा उम्मीदवार को एक लाख से ज्यादा वोटों से हराकर रिकॉर्ड जीत दर्ज की है । कांग्रेस की इस जीत के साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जोश बड़ गया है । जिसका नतीजा गुजरात, मध्यप्रदेश , छत्तीसगढ़ और राजस्थान में देखने को मिलेंगे ।
नवजोत सिंह ने दी राहुल गांधी को बधाई
कांग्रेस की इस जीत को नवजोत सिंह सिद्धू ने राहुल गांधी के लिए दिवाली का तोहफा बताया है । इसके साथ ही सिद्धू ने कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई दी ।
This is a beautiful Diwali gift, packed with a red ribbon, for our would be party president Rahul Gandhi: Navjot Sidhu #GurdaspurByPoll pic.twitter.com/A5SRHoT6VB
— ANI (@ANI) October 15, 2017
ख़ुशी मनाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता