Newbuzzindia:अगले साल होने वाले उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रियंका गांधी स्टार प्रचारक बनने के लिए तैयार हो गई है । पार्टीवके नेताओं का मानना है की इससे कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं में उत्साह बढेगा । देश के सबसे बड़े राज्य में कांग्रेस को अपने वजूद बढ़ाने का एक बड़ा मौका मिल जाएगा ।
पार्टी के सूत्रों ने इशारा किया है की पिछले 13 साल से खुद को पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी अवं भाई राहुल गांधी तक ही सीमित रखने वाली प्रियंका गांधी अगले साल होने वाले उत्तरप्रदेश चुनाव में राज्य के अलग अलग हिस्सों में प्रचार करेंगी ।
गौरतलब है की अगले 48 घंटों में इस सम्बन्ध में बड़ा ऐलान हो सकता है । प्रियंका ने हाल में ही उत्तरप्रदेश चुनाव में कांग्रेस के प्रचार का जिम्मा संभल रहे ग़ुलाम नबी आजाद से मुलाकात की थी। इससे साफ़ हो गया है की प्रियंका गांधी अपनी माँ और भाई के संसदीय छेत्र से बहार भाई कांग्रेस के लिए प्रचार करने को तैयार हो गयी है ।
एक बात तो साफ़ है की अगर प्रियंका गांधी उत्तरप्रदेश में कांग्रेस का चेहरा बनती है तो इससे कांग्रेस पार्टी को बड़ा फायदा होना तय है । प्रियंका के स्टार प्रचारक बनने की खबर के बाद से ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है ।