Newbuzzindia: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहे है राजनैतिक माहौल गर्म होता जा रहा है । हो भी क्यों ना, उत्तरप्रदेश भारत की सबसे बड़ी विधानसभा जो है । भाजपा जहां एक ओर उत्तरप्रदेश में जीतकर राज्यसभा में अपने आप को मजबूत करना चाहती है तो वहीं दूसरी ओर अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही कांग्रेस भी उत्तरप्रदेश में जीतकर अपनी खोई जमीन वापिस पाना चाहती है ।
उत्तरप्रदेश में कांग्रेस के लिए प्रशांत किशोर उम्मीद की किरण लेकर आए है । प्रशांत किशोर चाहते है की प्रियंका गांधी को मुख्यमंत्री पद की दावेदार बनाया जाए, जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है । प्रशांत किशोर उत्तरप्रदेश में डेरा डाल चुके है और जिला स्तर के नेताओं के साथ बैठक भी कर रहे है ।
तो वहीं दूसरी ओर आम चुनाव में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाली भाजपा को उत्तरप्रदेश के खासी उम्मीदें है । लेकिन अपनी एकजुटता के लिए जाती रही भाजपा इस बार गुटबाजी का शिकार हुई दिखाई देती है । जब से मुख्यमंत्री पद के दावेदार की दौड़ शुरू हुई है भाजपा के सभी दिग्गज नेता अपना पूरा दम लगा रहे है ।
भाजपा में जबसे मुख्यमंत्री पद की दावेदारी की चर्चा शुरू हुई है कई नाम सामने आ रहे है। जिसमे स्मृति ईरानी , योगी आदित्यनाथ , वरुण गांधी और राजनाथ सिंह प्रमुख है । भाजपा के लिए ये ये निर्णय लेना मुश्किल होता जा रहा है की किसे मुख्यमंत्री पद का दावेदार बनाया जाए ।
वरुण गांधी और योगी आदित्यनाथ दोनों की ही आक्रामक हिंदूवादी नेता की छवि है तो किसी एक को चुनने पर दलित और मुस्लिम वोटों का धुर्वीकरण होना तय है । दोनों ही नेताओं के समर्थक अपने नेताओं के लिए जिस तरह अभियान चला रहे है उससे ये बात तो साफ़ है की जो भी मुख्यमंत्री पद का दावेदार बनेगा बाकी नेताओं के वोट बैंक का धुर्वीकरण होना तय है ।
वहीं खबर तो ये भी आ रही है की मेनका गांधी और वरुण गांधी भी पार्टी में खुश नही है । कहा जा रहा है की मेनका गांधी और वरुण गांधी को पार्टी में
उचित पद और सम्मान नही मिल रहा है । मेनका गांधी और वरुण गांधी के कांग्रेस में शामिल होने की अफवाहें भी तेज होती जा रही है । अगर ऐसा होता है और वरुण गांधी मुख्यमंत्री पद के दावेदार बनते है तो भाजपा के लिए मुश्कित और बड़ सकती है ।
कुछ भी हो भाजपा के लिए मुख्यमंत्री पद का दावेदार चुनना किसी चुनौती से कम नही है । देखना दिलचस्प होगा की भाजपा किस तरह इस मुश्किल का सामना कर पाती है ।
NewBuzzIndia से फेसबुक पर जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें..
**Like us on facebook**
[wpdevart_like_box profile_id=”858179374289334″ connections=”show” width=”300″ height=”150″ header=”small” cover_photo=”show” locale=”en_US”]