Sunday, September 24, 2023

अमेरिका का मोदी को वादा, इस साल के अंत तक NSG में शामिल होगा भारत !

Newbuzzindia: अमेरिका ने शुक्रवार को शियोल में हुई NSG बैठक के बाद कहा है कि इस साल के अंत तक भारत को एनएसजी पूर्ण सदस्यता अवश्य मिल जायेगी | एक शीर्ष अमेरिकी अधिकारी ने कहा शियोल बैठक के बाद कहा है कि शियोल में हुई बैठक इस दिशा में आगे की ओर एक कदम है | बता दें कि शुक्रवार को शियोल में हुई बैठक में चीन के विरोध की वजह से भारत को NSG ग्रुप में सदस्यता को लेकर आम सहमति नहीं बन सकी है |

साल के अंत तक भारत को NSG में सदस्यता के लिए रास्ता मिल जाएगा –
ओबामा प्रशासन के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि हमें पूरा भरोषा है कि इस साल के अंत तक भारत को NSG की सदस्यता में शामिल किये जाने के लिए रास्ता मिल जाएगा | अमेरिकी अधिकारी ने कहा है कि हालाँकि अभी हमें इसके लिए कुछ काम करने की आवश्यकता पड़ेगी इसकी जरुरत है और हम ऐसा करेंगे |

अमेरिकी अधिकारी ने कहा हमें पूरा भरोषा है कि इस साल के अंत तक भारत एनएसजी का पूर्ण सदस्य देश होगा | अमेरिकी अधिकारी ने एनएसजी की बैठक में भारत की सदस्यता पर हुई चर्चा और विरोध के मामले पर यह कहते हुए कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है कि यह आंतरिक विचार विमर्श है और यह गोपनीय होता है | हालाँकि अमेरिकी अधिकारी ने कहा है कि अमेरिका लगातार भारत सरकार और अन्य देशों के साथ इस मुद्दे पर लगातार मिलकर काम कर रहा है और हमें पूरी आशा है कि इस साल के अंत तक भारत एनएसजी समूह का सदस्य होगा |

एमटीसीआर का दिया उदाहारण –
एनएसजी बैठक में हुई चर्चा का खुलासा किए बिना अधिकारी ने कहा कि इसी तरह की चर्चा मिसाइल तकनीक नियंत्रण निकाय (एमटीसीआर) में भी हुई थी, जिसकी सदस्यता हाल में भारत को मिली है | महीनों चली चर्चा के बाद आम सहमति बनी थी | उन्होंने कहा कि एनएसजी की तरह है कि एमटीसीआर में भी आम सहमति से फैसला होता है | हालांकि, उन्होंने अमेरिकी की उम्मीदों का आधार नहीं बताया | सिर्फ इतना कहा कि इस साल के अंत तक बातचीत की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी |

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

ताजा समाचार

Related Articles